11/01/2025
नशे के इंजेक्शनों के साथ एक दबोचा

हरिद्वार(आरएनएस)। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में नशीले इंजेक्शनों ले जा रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 11 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, रेल चौकी प्रभारी नवीन नेगी शुक्रवार देररातटीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। लालपुल से नहर पटरी की तरफ जाते हुए डाम पुल के पास बनी गुमटी में एक युवक बैठा दिखाई दिया। पुलिसकर्मियों को देखते ही वह उठकर भागने लगा। संदेह होने पर पीछा कर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से इंजेक्शन बरामद हुए। ड्रग इंस्पेक्टर को भेजने पर इंजेक्शनों के नशीले होने की पुष्टि हुई। इसके बाद उसे पकड़कर कोतवाली ले जाया गया।