11 जुलाई से शुरू होगा मतदान और मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की तैयारियों के तहत अल्मोड़ा में मतदान और मतगणना ड्यूटी में नियुक्त कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। यह प्रशिक्षण ऑडिटोरियम एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा और उदयशंकर नाट्य अकादमी फलसीमा में आयोजित किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) रामजी शरण शर्मा ने बताया कि मतदान ड्यूटी में लगे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को प्रशिक्षण दो चरणों में दिया जाएगा। प्रथम चरण का प्रशिक्षण 11 और 12 जुलाई को होगा, जिसमें सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सैद्धांतिक प्रशिक्षण और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह दूसरा चरण 16, 17, 18 और 19 जुलाई को आयोजित किया जाएगा, जिसमें क्रमशः सभी श्रेणी के मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। मतगणना कार्मिकों का पहला प्रशिक्षण 16 और 17 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इसके बाद उनका दूसरा प्रशिक्षण 27 जुलाई को केवल उदयशंकर नाट्य अकादमी फलसीमा में होगा। मतगणना कार्य से जुड़े रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का ऑनलाइन प्रशिक्षण 30 जुलाई को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रशिक्षण स्थलों पर बैठने की व्यवस्था, खान-पान, पेयजल, स्वच्छता, विद्युत आपूर्ति और वीडियोग्राफी सहित सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी कराना सुनिश्चित करें, ताकि प्रशिक्षण प्रक्रिया सुचारु और प्रभावी ढंग से संपन्न हो सके।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!