10.140 ग्राम डोडा सहित दो तस्कर धरे

रुद्रपुर। पंतनगर पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम ने पंतनगर तिराहे पर चैकिंग के दौरान दो डोडा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 10.140 ग्राम डोडा सहित बाइक को भी कब्जे में ले लिया है। टीम ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
सीओ एसटीएफ डॉ. पूर्णिमा गर्ग ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को सूचना मिली कि पंतनगर तिराहे पर दो बाइक सवार युवक मादक पदार्था की तस्करी करने की फिराक में है। इस पर एसटीएफ प्रभारी एमपी सिंह और पंतनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बाइक संख्या यूके 04 एजी 0178 पर सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देख बाइक सवार भागने की कोशिश करने लगे तो टीम ने घेराबंदी की बाइक सवारों को दबोच लिया और उनके कब्जे से 10.140 ग्राम डोडा बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम खजुमोटिया थाना गडिया रंगीन तिलहर शाहजहांपुर निवासी राजवीर और रमेश उर्फ रामू बताया। वह यूपी के रास्ते सस्ते दामों पर डोडा की खेप लाकर सीमावर्ती इलाकों में महंगे दामों पर बेचते हैं। बताया कि इस सुरागरसी में सिपाही गुरवंत सिंह की अहम भूमिका रही। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस का मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश कर दिया है।