10 माह से गुमशुदा महिला को पटियाला से सकुशल किया बरामद
अल्मोड़ा। भतरौजखान पुलिस ने 10 माह से गुमशुदा को पटियाला से बरामद किया है। 17 मई 2022 को राजस्व क्षेत्र कूनीधार, तहसील भिकियासैंण में ग्राम बेसरबगड़ भिकियासैंण निवासी एक 40 वर्षीय महिला के गुमशुदा होने पर एफआईआर दर्ज की गयी थी, गुमशुदा महिला की बरामदगी न होने पर अभियोग की विवेचना राजस्व पुलिस से अल्मोड़ा पुलिस को हस्तान्तरित हुई।
रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा अभियोग महिला गुमशुदगी से सम्बन्धित होने पर सीओ ऑपरेशन व थानाध्यक्ष भतरौजखान को गुमशुदा महिला की बरामदगी हेतु टीम गठित शीघ्र बरामद करने के निर्देश दिये गये थे।
सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी व सूचना संकलन से साईबर सेल की सहायता से गुमशुदा महिला को पटियाला, पंजाब से सकुशल बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
यहाँ पुलिस टीम में उप निरीक्षक मदन मोहन जोशी, प्रभारी चौकी भिकियासैंण, कांस्टेबल सुरेश कोरंगा, चौकी भिकियासैंण, महिला कांस्टेबल मीनू, थाना भतरौजखान से और कांस्टेबल बलवंत प्रसाद, कांस्टेबल इन्द्र कुमार, साईबर सेल अल्मोड़ा से शामिल रहे।