10 हजार रुपये सस्ता हो चुका है सोना, और कितना गिरेगा!

मुंबई, 26 फरवरी। सोना आज 99 रुपये की गिरावट के साथ खुला। दिन चढऩे के साथ इसमें और गिरावट आई। सुबह साढ़े 11 बजे यह 195 रुपये की गिरावट साथ 46046 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। सुबह के सत्र में इसने 46340 रुपये का उच्चतम और 45972 रुपये का न्यूनतम स्तर छू लिया। जून डिलीवरी वाला सोना भी 121 रुपये की गिरावट के साथ 46274 रुपये पर चल रहा था। इसी तरह मार्च डिलीवरी वाली चांदी 787 रुपये की गिरावट के साथ 68489 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रही थी।दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 358 रुपये की गिरावट के साथ 46 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के भी नीचे चला गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार अब सोना 45,959 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,313 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 151 रुपये बढक़र 69,159 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसका पिछला बंद भाव 69,008 रुपये किलो था।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version