दस हजार का इनामी नशा तस्कर गिरफ्तार
रुड़की। पुलिस ने नशा तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी ने भीड़ का फायदा उठा एसएसपी के साथ फोटो खिंचावाने के बाद सोशल मीडिया पर डाले थे। कोतवाली पुलिस ने जनवरी महीने में स्मैक तस्करी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि वह स्मैक क्षेत्र के गांव पीरपुरा निवासी एक युवक से खरीदते हैं। तभी से आरोपी की तलाश जारी थी लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था। पिछले दिनों मंगलौर कोतवाली परिसर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया। भीड़ का लाभ उठाकर आरोपी ने भी फोटो खिंचा लिया। इसके बाद आला अधिकारियों से संबंध बताकर जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी सलमान पुत्र जहांगीर निवासी ग्राम पीरपुरा को गिरफ्तार कर लिया।