10 फरवरी को भगवानपुर में मायावती की रैली प्रस्तावित
रुड़की। विधानसभा चुनाव में आने वाले दिनों में स्टार प्रचारक सियासी माहौल गर्माएंगे। बसपा सुप्रीमो मायावती की दस फरवरी को भगवानपुर में रैली प्रस्तावित है। मतदान से पहले वह हरिद्वार जिले में बसपा प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाएंगी।
मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही दलों ने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। सोशल मीडिया से शुरू हुए प्रचार में अब स्टार प्रचारक रैली कर मतदाताओं को अपने पक्ष में लामबंद करेंगे। भाजपा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के लिए राहुल गांधी प्रचार अभियान को गति देंगे। बसपा के चुनाव प्रचार को धार देने के लिए पार्टी प्रमुख मायावती दस फरवरी को हरिद्वार जिले में रैली करेंगी।
2017 में मायावती ने लक्सर में रैली की थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में मंगलौर में सभा की थी। बसपा के प्रदेश प्रभारी मेघराज जरावरे ने बताया कि पार्टी प्रमुख की भगवानपुर में होने वाली सभा के लिए तीन से चार जगह देखी गई है और इसके लिए अनुमति के आवेदन किया गया है।