10 नशा तस्करों पर गैंगस्टर की हुई कार्रवाई

पौड़ी(आरएनएस)। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पौड़ी पुलिस द्वारा बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर कार्रवाई करने के लिये सूचना तंत्र को मजबूत कर युवाओं को नशे के भंवर में फंसाने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। बताया कि जिले में पिछले कुछ वर्षों से नशा तस्करी में लगातार सक्रिय रहने वाले 10 नशा तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। नशा तस्करी में संलिप्त कुल 9 अभियुक्तों के विरुद्ध पीआईटी एनडीपीएस ऐक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा अवैध नशे से अर्जित संपति की जांच कर रिपोर्ट भी जिलाधिकारी को भेज दी गई है। एसएसपी ने बताया कि नशा तस्करी में लगातार सक्रिय रहने वालों का नेटवर्क तोड़ने में पौड़ी पुलिस द्वारा लगातार कठोर कार्रवाई की जा रही है। ऐसे व्यक्ति जो लगातार नशा तस्करी में सक्रिय रहकर मादक पदार्थों की खरीद-फरोक्त कर रहे हैं व सुधरने का नाम नहीं ले रहे है, उन्हें लगातार गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ साथ उनकी सम्पत्ति की जांच करवाकर जब्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है।