10 दिन पहले ही अमेरिका गए भारतीय छात्र की शिकागो में गोली मारकर हत्या, एक अन्य घायल

हैदराबाद (आरएनएस)। अमेरिका में लुटेरों ने भारतीय छात्रों पर गोलियां दागीं जिसमें आंध्र प्रदेश एक छात्र की मौत हो गई जबकि और हैदराबाद का एक अन्य छात्र घायल हो गया। छात्रों के परिवारों को मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार को शिकागो के प्रिंसटन पार्क में हुई। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के नंदपु देवांश (23) की मौत हो गई, जबकि हैदराबाद के कोप्पला साई चरण घायल हो गए। विशाखापत्तनम का एक अन्य छात्र लक्ष्मण बाल-बाल बच गया। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के तीनों छात्र 10 दिन पहले ही शिकागो की गवर्नर्स स्टेट यूनिवर्सिटी में दाखिले के बाद अमेरिका गए थे।
उन्होंने शिकागो में किराए पर घर लिया था और साथ रह रहे थे। रविवार की शाम तीनों इंटरनेट कनेक्शन के लिए राउटर खरीदने निकले। जब वे शॉपिंग मॉल जा रहे थे, तभी दो हथियारबंद लुटेरों ने उनका रास्ता रोक लिया। चोरों ने छात्रों को अपने मोबाइल फोन सौंपने को कहा।-उन्होंने फोन अनलॉक करने के लिए पिन भी साझा किया। चोरों ने छात्रों से पैसे भी लूट लिए। मौके से जाते समय हथियारबंद लोगों ने फायरिंग कर दी। देवसंघ और साईं चरण को गोली लगी, जबकि लक्ष्मण बाल-बाल बच गए। पीडि़तों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान देवांश ने दम तोड़ दिया। साई चरण को यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था। वह खतरे से बाहर बताया गया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version