10 अप्रैल को केएमपी एक्सप्रेसवे रोकेंगे किसान

मई में संसद भवन तक रैली की तैयारी

नई दिल्ली, (आरएनएस)। पिछले कई महीनों से किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसान, अपने विरोध को आगे बढ़ाने के लिए संयुक्ता किसान मोर्चा (एसकेएम) ने घोषणा की है कि किसान 10 अप्रैल को कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस को 24 घंटे के लिए ब्लॉक करेंगे और इसके अलावा संसद तक मई में मार्च भी करेंगे।
आने वाले दो महीनों के लिए अपनी योजना के बारे में बात करते हुए, 32 किसान समूहों के एक छत्र निकाय, एसकेएम ने कहा कि वह 5 अप्रैल को एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) बचाओं दिवस का आयोजन करेगा, जिसे एफसीआई कार्यालयों के घेराव द्वारा चिह्नित किया जाएगा। एसकेएम ने कहा कि पैदल मार्च में न केवल किसान, बल्कि महिलाएं, बेरोजगार व्यक्ति और मजदूर भी शामिल होंगे। इसने आगे कहा कि किसान 13 अप्रैल को दिल्ली की सीमाओं पर बैसाखी का त्यौहार मनाएंगे और अगले दिन, जो भीम राव अम्बेडकर की जयंती है, उसे समाज बचाओ दिवस (संविधान बचाओ दिवस) के रूप मनाया जाएगा। पिछले साल नवंबर से हजारों किसान दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के विरोध में डेरा डाले हुए हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!