नौ माह से गुमशुदा चल रहे युवक को धौलछीना पुलिस ने ढूंढा

अल्मोड़ा। नौ माह से गुमशुदा चल रहे युवक को धौलछीना पुलिस ने हल्द्वानी से सकुशल बरामद कर लिया है। बेटे से मिलकर परिजनों ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए पुलिस की कार्यवाही को सराहा। गत वर्ष 26 दिसंबर को सेला, मनीआगर धौलछीना निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपने पुत्र के लगभग 5 महीने पूर्व घर से चले जाने व वापस न आने के संबंध में तहरीर दी गई थी, जिस पर थाना धौलछीना में गुमशुदगी दर्ज की गई। एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु खोजबीन शुरु की गई। गुमशुदा युवक के पास कोई फोन आदि न होने के कारण लोकेशन का पता नही चल पा रहा था, पुलिस टीम ने सुरागरसी-पतारसी करते हुए जानकारी जुटाकर अथक प्रयासों से 07 मई को गुमशुदा युवक को हल्द्वानी से सकुशल बरामद किया। युवक ने बताया कि वह घर से निकलने के बाद वह डिबरुगढ़, गुवाहाटी, असम चला गया था, किसी काम से हल्द्वानी आया था। युवक की काउंसलिंग कर भली-भाँति समझाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया। यहाँ पुलिस टीम में एएसआई जगदीश प्रसाद, एएसआई गोकुल प्रसाद, हेड कांस्टेबल कुन्दन लाल, कांस्टेबल अमित कुमार शामिल रहे।