
अल्मोड़ा। उत्तराखंड क्रांति दल की जिला इकाई की बैठक बुधवार को नगर के एक होटल में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 7 सितंबर को अल्मोड़ा में जिला इकाई और महानगर इकाई का अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। इस अधिवेशन में केंद्रीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी और सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे। बैठक में यह भी तय हुआ कि उसी दिन जिला और महानगर इकाई के अध्यक्षों का चुनाव किया जाएगा। जिला प्रभारी गिरीश नाथ गोस्वामी ने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की अपील की, ताकि कार्यकारिणी का गठन सुचारू रूप से किया जा सके। बैठक में जिला संयोजक दिनेश जोशी, मोहित शाह, सुजीत टम्टा, कुंदन कनवाल, पान सिंह लटवाल, त्रिलोक सिंह बिष्ट, दीपक कुमार, मनोज जड़ौत, आकाश कुमार, वैभव शाह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।