05 साल से फरार वारंटी बिलासपुर यूपी से गिरफ्तार

अल्मोड़ा। एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को न्यायालय से जारी समन, नोटिस एवं वारंट आदि की शत प्रतिशत तामीली करते हुए वारंटियों की धरपकड़ हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं। सल्ट पुलिस द्वारा न्यायालय से जारी गिरफ्तारी/कुर्की वारंट फौजदारी वाद से सम्बन्धित 2018 से फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त ओमवीर विश्वास पुत्र विजय विश्वास, को उसके घर मरियमपुर ईसानगर, लालपुर थाना बिलासपुर, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। यहाँ पुलिस टीम में थाना सल्ट से अपर उपनिरीक्षक मोहन चंद्रा और हैड कांस्टेबल मनोज रावत शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!