पांच प्रमुख गारंटियों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

देहरादून(आरएनएस)।    मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बेरोजगारी, पेपर लीक और अतिरिक्त रोजगार सृजन को अपना प्रमुख मुद्दा घोषित किया है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने शनिवार को कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों के लिए देश के सामने पांच प्रमुख गारंटियां प्रस्तुत की हैं। इसमें विभिन्न विभागों में खाली पड़े तीस लाख पदों को भरते हुए बेरोजगारी की समस्या का समााधान करना प्रमुख रूप से शामिल है। इसके अलावा सरकार विभिन्न विभागों में अतिरिक्त रोजगार का सृजन करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर हर स्नातक या डिप्लोमाधारी को आजीविका की गारंटी प्रदान की जाएगी। साथ ही पेपर लीक रोकने के लिए ठोस व्यवस्था की जाएगी। करन माहरा ने कहा कि आधुनिक अर्थव्यवस्था में करोड़ों लोग गिग वर्कर के रूप में अपनी आजीविका कमा रहे हैं, लेकिन इनके लिए कोई सामाजिक सुरक्षा नहीं है। कांग्रेस ने इस वर्ग के कल्याण को भी अपने प्रमुख एजेंडे में शामिल किया है। इसके साथ ही रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के पांच करोड़ रुपए का कॉरप्स फंड बनाया जाएगा। माहरा ने भाजपा की गारंटियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें ओपीएस, एमएसपी, कालाधान वापसी और रोजगार सृजन का कोई जिक्र नहीं है। इस मौके पर उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी, महासचिव नवीन जोशी, महेंद्र सिंह नेगी, मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट शामिल थे।


Exit mobile version