03/03/2024
05 को राज्य आंदोलनकारी देंगे धरना
अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन अल्मोड़ा ने बताया कि 05 मार्च को अल्मोड़ा जनपद के राज्य आंदोलनकारी गांधी पार्क अल्मोड़ा में एक दिवसीय धरना देंगे। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को राज्य में उचित सम्मान न दिये जाने, राज्य आंदोलनकारियों द्वारा समय-समय पर भेजे गए ज्ञापनों पर सरकार द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने, शासन-प्रशासन स्तर पर उनकी निरंतर हो रही उपेक्षा को देखते हुए आंदोलनात्मक रणनीति बनाने पर विचार किया जायेगा। राज्य आंदोलनकारी ब्रह्मानंद डालाकोटी, जिला पंचायत सदस्य शिवराज बनौला ने जनपद के सभी राज्य आंदोलनकारियों से 05 मार्च को अल्मोड़ा पहुँचने की अपील की है।