पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

रुड़की(आरएनएस)। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक व्यक्ति की लाखों रुपये कीमत की जमीन हड़प ली गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली को अलीगढ़ निवासी पुनीत ने तहरीर देकर बताया कि मई 1991 में एक जमीन शेरपुर में खरीदी गई थी। जिस पर वह निर्माण कार्य करा रहे थे। आरोप है कि अशोक सैनी अपने साथियों के साथ मौके पर आकर कब्जा करने लगा। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला शांत करा दिया था। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि अशोक सैनी, विकास कुमार, अरविंद, सचिन रोड़, मुनेश निवासी रुड़की के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


Exit mobile version