पांच दिन बाद मिला युवक का शव

हरिद्वार(आरएनएस)।  कनखल थाना क्षेत्र के मिस्सरपुर गांव के पास गंगा में मंगलवार को युवक का शव मिला। युवक ओम पुल पर नहाते समय पांच दिन पहले गंगा में डूब गया था। पुलिस के मुताबिक नसीरपुर कलां निवासी अठारह वर्षीय प्रिंस राठौर पांच दिन पहले गंगा में नहाने हरिद्वार गया था। ओम पुल के पास गंगा में नहाते समय वह लापता हो गया था। साथियों और पुलिस ने युवक की काफी तलाश की थी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला था। मंगलवार को युवक का शव मिस्सरपुर के पास गंगा में बहता मिला। स्थानीय ग्रामीणों ने शव को देखने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। कनखल इंस्पेक्टर भावना कैंथोला ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।