चार माह से पेंशन नहीं मिलने से दिव्यांगों में रोष

काशीपुर(आरएनएस)।  पिछले 4 महीने से पेंशन न मिलने के चलते दिव्यांगों में भारी आक्रोश है। जिसको लेकर मूक बधिर विकलांग कल्याण समिति ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। सोमवार को मूक बधिर विकलांग कल्याण समिति ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अभय प्रताप सिंह को सौंपा। कहा कि पिछले लगभग 4 महीने से उनकी पेंशन नहीं आ रही है और समाज कल्याण विभाग के द्वारा कोई भी सही से सूचना नहीं देता है। जिसके चलते वह कभी तहसील, कभी ब्लॉक तो कभी बैंकों के चक्कर लगाते रहते हैं। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को एक दिन तहसील में भी बैठने की मांग की है। जिससे कि दिव्यांगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसके अलावा समिति ने दिव्यांगों की पेंशन ₹3000 महीना करने की मांग की है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष एम राहुल, महानगर अध्यक्ष अशोक गिरी, सचिव जाकिर हुसैन, नरगिस, प्रभा, गुन्नू सिंह, आसिफ, कबीर, रशीद, मोहित, रोहित समेत आदि दिव्यांगजन मौजूद रहे।


Exit mobile version