22/06/2023
बाग में फंदे पर लटका मिला ठेकेदार का शव
रुद्रपुर। आम के बाग में ठेकेदार ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मरियमपुर नंबर 1 निवासी विकास (28) पुत्र चतर सिंह ने बुधवार को सेंट मेरी अस्पताल के पास स्थित आम के बाग में पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। इसकी सूचना परिजनों को मिली तो उनमें कोहराम मच गया। सूचना पर एसआई देवेंद्र मनराल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा। वहीं परिजनों ने पुलिस को बताया कि विकास ने हाल ही में इस बाग को ठेके पर लिया था. लेकिन उसको नुकसान हुआ था। इससे वह अवसाद में चल रहा था। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।