तीन साल से मांगें पूरी न होने पर मंत्री से शिकायत

देहरादून(आरएनएस)। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ स्वास्थ्य विभाग के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात की। उन्होंने अपनी लंबित मांगों को बताया। जिस पर मंत्री ने सचिव को तत्काल समस्याओं पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा , महामंत्री सुनील अधिकारी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र रावत, उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा, जिलाध्यक्ष गुरु प्रसाद गोदियाल आदि ने बताया कि कर्मचारियों की मुख्यत दो मांग है जो लगभग तीन साल से लंबित है। महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य से तीन तीन बार समझौता वार्ता होने के बाद भी कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण नही हुआ है। पहली मांग वन टाइम सेटेलमेंट के तहत योग्यतानुसार पशुपालन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भांति आईपीएचएस मानकों के तहत लेब सहायक, डार्करूम सहायक, ओ टी सहायक के पदों पर पदोन्नति दी जाए। नर्सिंग अधिकारियों की तरह रोगियों के संपर्क में रहने पर पोष्टिक आहार भत्ता दिया जाएं। इस दौरान राजेन्द्र रावत, राजेन्द्र, राकेश आदि मौजूद रहे।