27/06/2024
तीन नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
हरिद्वार(आरएनएस)। नगर कोतवाली क्षेत्र की तीन नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने बुधवार को गुमशुदगी दर्ज कर तीनों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही पुलिस ने कॉल डिटेल के जरिये जांच शुरू कर दी है। खड़खड़ी निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत पत्र देकर बताया कि उसकी 13 और 14 वर्षीय पुत्रियां और पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति की 14 साल की पुत्री 23 जून की शाम को घर से बिना बताएं कहीं चली गई। रात तक घर नहीं लौटने पर तीनों की तलाश शुरू की गई, मगर तीनों कुछ भी पता नहीं चला। रिश्तेदारों के साथ ही हर संभावित जगह तीनों की तलाश करने पर भी कुछ सुराग नहीं लग सका है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि तीनों की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई।