तीन बार तलाक बोलकर पत्नी को छोड़ा

हरिद्वार(आरएनएस)। विवाहिता को दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल कर तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया गया। कोर्ट के आदेश पर पीड़िता की ओर से ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में अमीर जहां निवासी बाबर कॉलोनी निकट ईदगाह ने बताया कि उसका निकाह नवंबर 2021 में नावेद निवासी ग्राम लाडवा नई अनाज मंडी विकास नगर कॉलोनी थाना लाडवा जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा के साथ हुआ था। बताया उसकी बहन ने उस समय अपनी हैसीयत के अनुसार दहेज दियाथा। आरोप हैकि निकाह के बाद से ही पति, सास वस्सो, ससुर उमर, देवर सुहेल व मुबारिक ने कम दहेज लाने को लेकर उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था। यही नहीं मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लग गए थे।

शेयर करें..