दो दिन से लापता युवक का शव तालाब से मिला

रुद्रपुर(आरएनएस)। खटीमा के बिगराबाग गांव में दो दिन से लापता एक युवक का शव तालाब में उतराता मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में युवक के नशे का आदी होना सामने आया है। बुधवार सुबह बिगराबाग के तालाब में ग्रामीणों ने एक युवक का शव उतराता देखा। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी जुटाई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की पहचान बिगराबाग निवासी 25 वर्षीय संदीप सिंह राणा पुत्र सत्यव्रत सिंह राणा के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि संदीप अविवाहित था। पिता किसान हैं। वह खेतीबाड़ी में हाथ बंटाता था। वह सोमवार दोपहर लगभग ढाई बजे खेत में दवा छिड़कने गया था, तब से घर नहीं लौटा था। शाम तक घर वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। परिजन मौत के मामले में किसी भी प्रकार की आशंका जाहिर करने से इनकार कर रहे हैं। संदीप दो भाइयों में बड़ा था। छोटा भाई शुभम सिंह राणा है। संदीप से छोटी बहन संगीता राणा की शादी हो चुकी है। वहीं संदीप की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि युवक के शरीर पर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही पता चल पाएगा।