एक जमीन को दो लोगों को बेचा, केस दर्ज

देहरादून(आरएनएस)। एक जमीन को दो महीने के भीतर फर्जीवाड़े कर दो लोगों को बेच दिया गया।  दूसरे खरीदार को इस मामले का पता लगा तो उन्होंने आरोपी जमीन मालिक और डील में शामिल व्यक्ति के खिलाफ प्रेमनगर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ प्रेमनगर गिरीश नेगी ने बताया कि अतुल अग्रवाल निवासी पैसिफिक एस्टेट, अनुराग चौक ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। उन्होंने कहा कि 28 जनवरी 2023 को नीरज सिंह निवासी शाहपुर संतोर के जरिए उन्होंने रविंद्र रावत निवासी बड़ोवाला आर्केडिया ग्रांट से शीशमबड़ा स्थित जमीन खरीदी। जमीन खरीदने के लिए 21.20 लाख रुपये का भुगतान किया। कुछ समय बाद जमीन पर बाउंड्री वॉल कराने लगे। इस दौरान मौके पर मनोज बुटोला व अरुण कुमार पहुंचे और उन्होंने अतुल अग्रवाल को पांच दिसंबर 2022 की रजिस्ट्री दिखाई। इसके बाद पीड़ित ने जांच पड़ताल की। तब पता लगा कि फर्जीवाड़ा करते हुए एक जमीन की दो लोगों को रजिस्ट्रियां की गईं। उन्होंने इसे लेकर आरोपी नीरज और रविंद्र सिंह रावत के खिलाफ प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।