30/03/2022
विधायक ने सीएम को पत्र भेजकर की यूक्रेन में फंसे हरिद्वार जिले सहित प्रदेश के छात्रों को भारत वापस लाने की मांग
रुड़की : विधायक हाजी फुरकान अहमद ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर यूक्रेन में फंसे हरिद्वार जिले सहित प्रदेश के छात्रों को भारत वापस लाए जाने की मांग की है। पत्र में कहा कि यूक्रेन के हालत बेहद नाजुक हैं।
तनावपूर्ण हालात के चलते यूक्रेन में फंसे हरिद्वार जिले समेत उत्तराखंड सहित देश भर के छात्र वापस भारत लौटना चाहते हैं। इन बच्चों के परिजन काफी परेशान है। उन्होंने भारत सरकार और राज्य सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीय नगरिकों को सुरक्षित वापस लाए जाने की मांग की है।
विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि उन्हें मोहम्मद जीशान और मोहम्मद कुर्बान सहित कई छात्रों के परिजनों ने जानकारी देकर अपने बच्चों को यूक्रेन से वापस लाने की मांग की है।