30/03/2022
रूड़की : रंजिश के चलते चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज
रुड़की : थाना क्षेत्र गांव निवासी एक व्यक्ति को रंजिश के चलते चार लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव खजूरी निवासी बृजपाल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह सुबह लगभग 8 बजे मंदिर जा रहा था।
रास्ते में खड़े पहल सिंह, अंकुश, छोटा, प्रदीप ग्राम खजुरी निवासी ने उसका रास्ता रोक लिया औशर गाली-गलौज करने लगे। कारण पूछने पर चारों ने मारपीट कर घायल कर दिया। शोर-शराबा सुनकर उसकी पत्नी मिथलेश उक्त लोगों से छुड़ाने के लिए मौके पर पहुंची तो उसके साथ भी गाली गलौज करते हुए अभद्रता की गई।
इतने में कुछ गांव वासी भी मौके पर आ गए। आरोपी बाद में देख लेने की धमकी देते हुए चले गए। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि चारों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।