प्रॉपर्टी डीलर और पत्नी ने की आत्महत्या, गृह कलेश का संदेह

मौके से जहर की शीशी और खुदकुशी में इस्तेमाल लाइसेंसी बंदूक बरामद

हल्द्वानी। आरके गार्डन निवासी प्रॉपर्टी डीलर और हिंदू महासभा प्रदेश संयोजक ने खुद को गोली मार और पत्नी ने जहर पीकर खुदकुशी कर ली। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ, जब मकान में नीचे रह रही फ्लोर पर रह रही प्रॉपर्टी डीलर की मां काम से ऊपर पहुंची तो बेटे को खून से लथपथ और बहू को बेसुध हालत में देखकर उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से जहर की शीशी और खुदकुशी में इस्तेमाल लाइसेंसी बंदूक बरामद कर दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। दंपति की खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो सकी है, लेकिन प्रथम दृष्टया पुलिस कारोबारी लेन-देन का विवाद और पारिवारिक कलह के एंगल से जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक हीरानगर पुलिस चौकी अंतर्गत रामपुर रोड आरके गार्डन निवासी प्रॉपर्टी डीलर चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव (55) ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी। इसके बाद उनकी पत्नी दीपा श्रीवास्तव (45) ने भी जहरीला पदार्थ निगलकर जान दे दी। आशंका है कि फायर को आस-पास के लोगों ने पटाखे की आवाज समझकर इग्नोर कर दिया। घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। दोपहर करीब एक करीब में चंद्र प्रकाश की मां सन्नो देवी बेटे के कमरे में खाना लेने गई तो वहां का मंजर देखकर उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए। फौरन पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर आए सीओ शांतनु पाराशर, कोतवाल संजय कुमार ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए। पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज और बंदूक कब्जे में ले ली है। मौत की वजह पारिवारिक कलह के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग में लेनदेन के तनाव से जोडक़र देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस कुछ भी साफ तौर पर कहने से बच रही है। दूसरी शादी से घर में क्लेश की आशंकापुलिस के मुताबिक आस-पास के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि प्रॉपर्टी डीलर चंद्र प्रकाश ने दो शादियां की हैं, दूसरी पत्नी भी हल्द्वानी में ही रहती है। इसके चलते परिवार में गृह क्लेश बना रहता था। चंद्र प्रकाश तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। चंद्र प्रकाश की दो बेटियां हैं। बड़ी की हल्द्वानी में ही शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बेटी घर में साथ रहती है।

पकिस्तान में बिस्कुट के विज्ञापन के विरोध में आम लोग सडक़ों पर उतरे


Exit mobile version