जोनल ट्रायल के लिए अल्मोड़ा जिले की क्रिकेट टीम घोषित

अल्मोड़ा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा की तरफ से जोनल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अल्मोड़ा जनपद की चयनित टीम की घोषणा कर दी गई है। एसोसिएशन की ओर से गत सात अगस्त को रानीखेत में अंडर-16 बालक वर्ग की टीम चयन के लिए ट्रायल किया गया था। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट ने बताया कि जिले से 15 खिलाड़ियो का चयन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की प्रस्तावित कुमाऊं जोन के ट्रायल के हुआ है। जोनल ट्रायल 14 अगस्त से हाईलेंडर एकेडमी, काशीपुर में शुरू होगा। जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि अल्मोड़ा जनपद की टीम में हर्षवर्धन सिंह नेगी, प्रियांशु बिष्ट, राघव यादव, शिवांग सिंह, मयंक सिंह, अर्जुन सिंह धौनी, सावन कोहली, पुष्पेश वैद्य, गौरव रौतेला, तंजील आलम, पीयूष सिंह, चेतन नेगी, मयंक, आदित्य मेहरा व सागर बिष्ट का चयन हुआ है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version