युवतियों के साथ छेड़छाड़ करना पड़ गया महंगा

मसूरी। मसूरी क्षेत्र में एक मनचले को दो युवतियों के साथ छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया। युवतियों ने इस मनचले को जमकर पीटा। अन्‍य लोग को भी जब इसका पता चला तो उन्‍होंने भी पिटाई  की। बाद में इसे  पुलिस को सौंप दिया।
बताया जा रहा है किघंटाघर के पास युवतियां सामान खरीद रही थी। इस दौरान एक मनचला उनसे छेड़छाड़ करने लगा। इसके बाद युवतियों ने उसकी जमकर पिटाई  कर दी। बात जब वहां मौजूद लोग तक पहुंची तो उन्‍होंने भी मनचले को सबक सिखाते हुए पिटाई की। इस दौरान काफी भीड़ लग गई और मामला इतना ज्‍यादा बढ़ गया कि पुलिस को बीच बचाव के लिए आना पड़ा। पुलिसस आरोप‍ति को पकड़कर ले गई। स्‍थानीय लोग के मुताबिक युवक नशे में भी धुत था।


Exit mobile version