युवती से सामूहिक दुष्कर्म, चारों आरोपी गिरफ्तार

नैनीताल। रामनगर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती से चार युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म कर वीडियो बना ली। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार रामनगर निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि विगत 10 सितंबर को चार युवक उसे बहला फुसलाकर गांव के एक होटल में ले गए। जहां चारों युवकों ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो भी बनाई। इसके बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। मंगलवार रात में चारों युवक उसे फिर मिल गए। वह पुरानी वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसे फिर जबरन होटल चलने के लिए कहने लगे। तभी कुछ महिलाओं के देखने पर चारों युवक मौके से भाग गए।

जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। इस पर रामनगर थाना पुलिस ने आरोपी युवकों ने रामनगर के रेलवे पड़ाव भवानीगंज निवासी शिवराज सिंह बिष्ट पुत्र खुशाल सिंह बिष्ट व ऋतिक वर्मा पुत्र अमित वर्मा तथा पैंठपड़ाव निवासी बालम सिंह पुत्र श्री शिवराज सिंह रौतेला ग्राम टेड़ा निवासी गौरव रावत पुत्र रणजीत रावत के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 354(घ) व 376(घ) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया।


Exit mobile version