युवती से छेड़छाड़ पर युवक को पीटा

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में बाइक सवार युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी। इससे नाराज युवती ने युवक की पिटाई की। युवती के हंगामा करने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को संभाला। करीब आधे घंटे तक चले हंगामे के बाद मामले में समझौता हो गया।
मामला सोमवार दोपहर का है जब ज्वालापुर निवासी युवती अपनी सहेली के पास कनखल की एक कॉलोनी में गई थी। आरोप है कि जब युवती अपने घर ज्वालापुर लौट रही थी तो पीछे से एक बाइक सवार युवक आ गया। आरोप है कि युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया। युवती ने मौके पर ही हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। युवती ने जमकर युवक की पिटाई की। सूचना पर थाने से चेतक सवार पुलिसकर्मी पहुंचे तो युवक अपनी गलती मानते हुए माफी मांगने लगा। युवती ने उसे आखिर में माफ कर दिया और युवक वहां से चला गया। युवती देहरादून के एक कॉलेज से पढ़ाई कर रही है। उधर कनखल एसओ इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस को लिखित शिकायत नहीं मिली थी। मौके पर ही दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया था।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version