बागेश्वर: युवती ने प्रपोजल ठुकराया तो लडक़े ने किया जानलेवा हमला

बागेश्वर। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के तहत एक प्रेमी ने प्रपोजल ठुकराने के बाद युवती पर जानलेवा हमला कर दिया। युवती की चीख पुकार सुनकर घर के अन्य सदस्य मौके पर आ गए। उनके साथ हुई छीना-झपटी में प्रेमी भी घायल हो गया। पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कपकोट में भर्ती कराया। जहां से डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। डाक्टरों के अनुसर उनकी हालत में सुधार हो रहा है। वहीं, पुलिस ने आरोपी प्रेमी समेत एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार खानपुर गुजर, सहारनपुर निवासी ओमपुरी 37 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह पर आरोप है कि वह स्थानीय एक युवती से एकतरफा प्यार करने लगा। गुरुवार की शाम दूसरे आरोपी स्थानीय निवासी राजेंद्र सिंह के साथ युवती के घर पर धमक गया। युवती के परिजन उसे घर में देख घबरा गए और उसने सीधे शादी का प्रस्ताव रख दिया। युवती ने शादी से इनकार किया तो युवक ने चाकू से उसके पेट पर हमला कर दिया। हालांकि युवती इस हमले में बालबाल बच गई, लेकिन उसके बाद युवक ने उसके गले पर चाकू मार दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने उससे चाकू छीनने की नाकाम कोशिश की। इस जद्दोजहद में वह भी घायल हो गया, जबकि उसका साथी राजेंद्र वहां से भाग गया। युवती के भाई ने पुलिस को तत्काल सूचना दी और थानाध्यक्ष दलबल के साथ गांव पहुंच गए। पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया। जहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। यहां उनका इलाज चल रहा है। डाक्टरों के अनुसार युवती के गले में 15 टांके लगाए गए हैं। इधर, थानाध्यक्ष मदन लाल ने बताया कि आरोपित कथित प्रेमी और उसके साथी राजेंद्र पर 307, 506, 120 बी में मुकदमा दर्ज किया है। उधर, घटना के बाद गांव में सनसनी है।


Exit mobile version