युवती ने प्रेमी पर कराया बलात्कार का केस दर्ज
रुड़की। मंगलौर के प्रेमी ने लक्सर की प्रेमिका को प्रेम जाल में फंसाया और शादी का वादा कर दुष्कर्म किया। बाद में प्रेमिका ने शादी का दबाव डाला, तो प्रेमी ने दहेज में पांच लाख रुपये और कार की मांग रख दी। प्रेमिका की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लक्सर कोतवाली के एक गांव की युवती रविवार सुबह कोतवाली पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि मंगलौर कोतवाली के बुक्कनपुर निवासी युवक की उनके पड़ोस में रिश्तेदारी है। करीब ढाई साल पूर्व उसका युवक से परिचय हुआ था। इसके बाद दोनों के बीच बातें शुरू हो गई। युवक ने उससे शादी करने का वादा किया। कहा कि वह जल्द ही अपने माता-पिता को इसके लिए तैयार कर लेगा। युवती ने उस पर विश्वास कर लिया। आरोप है कि इसके बाद युवक लगातार दो साल तक युवती से शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस बीच युवती ने शादी के बारे में कहा, तो युवक माता-पिता को राजी करने की बात कहकर टालता रहा। युवती ने दबाव डाला, तो युवक ने मांग रखी कि वह शादी तब करेगा, जब युवती के परिवार के लोग दहेज में कार और पांच लाख रुपए देंगे। इसके बाद युवती परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची और तहरीर दी। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि शहरान पुत्र नसीम निवासी बुक्कनपुर कोतवाली मंगलौर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।