युवती ने मुनाफे के लालच में गंवाए 1.99 लाख

देहरादून(आरएनएस)। दून निवासी एक युवती ने ऑनलाइन निवेश से मुनाफ कमाने के लालच में 1.99 लाख रुपये गंवा दिए। युवती ने शुक्रवार को राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट के अनुसार उन्होंने तहरीर में बताया कि 10 जून को कुछ लोगों ने उन्हें व्हाट्सएप ग्रुपों से जोड़ा था। गुप के माध्यम से शुरू में उन्हें एक यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करवाने का टास्क दिया गया। इसके बाद उन्हें टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया और नए-नए टास्क दिए गए। उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्होंने 2000 रुपये निवेश किए, जो मुनाफे के साथ उन्हें मिल गए। इसके बाद उनसे निवेश के नाम पर 199500 लाख रुपये लिए गए। लेकिन न उन्हें मुनाफा हुआ और न ही निवेश की रकम वापिस मिली। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।