युवती ने लगाया युवक पर अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेल का आरोप

रुद्रपुर। पहाडग़ंज दूधियानगर की एक युवती ने युवक पर तमंचा दिखाकर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। आरोप था कि वीडियो दिखाकर युवक ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीडि़ता का कहना था कि वह सिडकुल की एक कंपनी में काम करती है। वहीं एक युवक भी कार्यरत है। आरोप था कि युवक की हरकतों की शिकायत करने पर सिडकुल प्रबंधन ने युवक को निकाल दिया। इसके बाद से ही युवक रंजिश रखने लगा। उन्होंने बताया कि पांच जनवरी को उसके माता-पिता की गैरमौजूदगी में युवक तमंचा लेकर घर में घुसा और जबरन अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। यहां तक की जबरन शादी करने का भी दबाव बनाने लगा। आरोपी का पता किया तो आरोपी शादीशुदा है और लगातार उसकी वीडियो को सोशल सोइट्स में वायरल करने की धमकी दे रहा है। आरोप है कि युवक ने शादी नहीं करने की दशा में गोली मारने की धमकी दी है। पीडि़ता ने एसएसपी व कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।