14/05/2022
युवती को परेशान करने वाला टेलर पकड़ा
रुड़की। सहारनपुर का टेलर रुड़की में एक युवती का फोन पर मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। परेशान होकर युवती ने उसे बस अडडे पर बुला दिया। जहां परिजनों के साथ मिलकर उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। कुछ दिनों से एक युवक रुड़की निवासी युवती को फोन पर लगातार मैसे भेज रहा था। युवती ने उसे मैसेज न करने को कहा। उसके बाद भी वह लगातार युवती को मैसेज भेजकर परेशान करने लगा। मैसेज का जवाब न देने पर फोन भी करता था। युवती ने परिजनों को यह बात बतायी। इसके साथ ही उसने युवक को मिलने के लिए रुड़की के बस अडडे पर आने को कहा। युवक बस अडडे पर पहुंचा तो युवती और उसके परिजनों ने उसे पकड़ लिया और उसे जमकर खरीखोटी सुनाई। मौके पर भीड़ जमा हो गई। सिविल लाइंस पुलिस भी मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर देवेंद्र चौहान का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।