युवती को अश्लील मैसेज करने वाला आरोपी देहरादून से गिरफ्तार

पिथौरागढ़। सोशल साइट्स में युवती को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को देहरादून से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक बीते नौ फरवरी को एक युवती ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के मुताबिक बीते जनवरी माह से सोशल साइट्स फैसबुक पर संदीप चंद नामक आईडी से उसे अश्लील मैसेज आ रहे हैं। ब्लाक करने पर उक्त व्यक्ति ने युवती के परिजनों और दोस्तों को गंदे मैसेज और अश्लील फोटो भेजे। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 504/506 व 67 ए आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। साईबर सैल की मदद से पुलिस ने आरोपी विछुल डीडीहाट निवासी लोकेश चंद को देहरादून जीआर बटालियन से गिरफ्तार किया है। टीम में एसआई जावेद हसन, एसआई प्रियंका इजराल, कांस्टेबल गोविंद सिंह, मनीष सिंह, सत्येंद्र सिंह, मनोज कुमार, विपिन ओली शामिल रहे।


Exit mobile version