25/11/2022
युवती की संदिग्ध हालात में मौत
हल्द्वानी। बागेश्वर निवासी एक युवती की एसटीएच में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक दूनी विजयपुर कांडा निवासी हेमा हल्द्वानी में अपने भाई के साथ रहती थी। वह हल्दूचौड़ में एक कंपनी में काम किया करती थी। बुधवार रात उसने पेट में दर्द की शिकायत की। इस पर भाई और पड़ोसी उसे एसटीएच ले आए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों का कहना है कि हेमा को पहले से पेट दर्द की शिकायत रहती थी। वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।