युवती के अपहरण में जीजा-साला नामजद

हरिद्वार(आरएनएस)। एक युवती के अपहरण के आरोप में एक युवक और उसके जीजा के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा।पुलिस को दी गई शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि 18 वर्षीय पुत्री घर से लापता है। आरोप है कि उसकी पुत्री को निशु चौधरी निवासी जमालपुर कलां और उसका जीजा सचिन कुमार निवासी ग्राम फतेहपुर कलां थाना नागल जिला सहारनपुर बहला फुसलाकर ले गए हैं। संभावित स्थानों पर तलाशने के बाद भी पुत्री का अता पता नहीं चल सका। जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरणसिंह चौहान ने बताया कि युवती के अपहरण के आरोप में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।