युवती का एटीएम कार्ड बदल खाते से रुपये निकाले

रुडकी। युवती का एटीएम कार्ड बदलकर साइबर ठगों ने खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए। एटीएम से पैसे निकलने का मैसेज आने के बाद ठगी का पता चला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी साइबर ठगी के कई मामले आ चुके हैं। पुलिस को दी तहरीर में करौंदी गांव निवासी विजय कुमार ने बताया कि चौदह फरवरी को उसकी पुत्री का कस्बा भगवानपुर में एक एटीएम से पैसे निकालने गई थी। इस दौरान पैसे नहीं निकले, वहां मौजूद एक व्यक्ति ने मदद के नाम पर एटीएम लिया और बाद में पैसे नहीं निकलने की बात कहते हुए एटीएम को बदल लिया। उसके कुछ समय बाद उसके फोन और अलग-अलग बार में खाते से एक लाख रुपये निकाले जाने का मैसेज बताया कि जबकि पुत्री ने यह रकम निकाली नहीं थी। बार-बार मैसेज आने के बाद उन्हें एटीएम बदलकर ठगी का पता चला। उसके बाद बेंक से संपर्क करने के साथ ही पुलिस को तहरीर दी गई।थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि मामला दर्ज करने के साथ ही मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!