युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने तथा जबरन शादी करने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

पिथौरागढ़। युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने तथा जबरन शादी करने की धमकी देना युवक को मंहगा साबित हुआ। पिथौरागढ़ पुलिस ने युवक को उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया से गिरफ्तार किया।
पिथौरागढ़ पुलिस के अनुसार 20 अगस्त को ग्राम दौली गौड़ीहाट, हाल सिल्थाम पिथौरागढ़ निवासी एक युवती ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी थी कि एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर उसकी आपत्तिजनक वीडियो वायरल की है जो फोन पर अपना नाम मोनू बताता है तथा उक्त व्यक्ति युवती को फोन पर अश्लील मैसेज करता है तथा जबरन शादी करने के लिये बदनाम करने की धमकी दे रहा है।
तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही के लिए टीम गठित की गई। साइबर सेल की मदद से आरोपी असित चौहान निवासी सुरैधा जनपद औरैया से गत रविवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में उ.नि. प्रदीप कुमार (कोतवाली पिथौरागढ), म.उ.नि. प्रियंका इजराल (प्रभारी साईबर सैल), का. अरविन्द कुमार (साईबर सैल), का. ध्रुव सिंह (कोतवाली पिथौरागढ), का. पंकज पंगरिया (कोतवाली पिथौरागढ) शामिल थे।