मुनस्यारी तहसील में खतौनी न निकलने से लोग परेशान

पिथौरागढ़(आरएनएस)। तहसील में स्थित खाता खतौनी केंद्र में एक माह से तकनीकी दिक्कत बनी हुई है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग हर रोज खाता-खतौनी और अन्य दस्तावेज निकालने के लिए तहसील के चक्कर काट रहे हैं। पोर्टल न चलने से उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द ही समस्या को दूर करने की मांग की है। पूर्व प्रधान मोहन दोसाद ने बताया कि तहसील में एक माह से खतौनी की नकल का कार्य नहीं हो रहा है। खाता-खतौनी की नकल न मिलने से कई भूखंड के बैनामे नहीं हो पा रहे हैं। इस कारण भवन निर्माण के लिए ऋण मिलने में भी दिक्कत आ रही है। कहा कि खतौनी न निकलने से तहसील के बुई, पातों, कोटा, पंद्रह पाला, नामिक, समकोट, लोध सहित अधिकांश गांवों के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर सहित अन्य भर्तियों में जाने वाले युवाओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खतौनी न निकलने से युवाओं के चरित्र सहित अन्य दस्तावेज भी नहीं निकल रहे हैं। जिससे वे मायूस हैं। उन्होंने प्रशासन से 15 दिनों के भीतर समस्या के निवारण की मांग की है। ऐसा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर तहसील कर्मियों ने बताया कि नेटवर्क दिक्कत की वजह से खतौनी नहीं निकल पा रही है। जिसे सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है।


Exit mobile version