13/12/2024
युवती घर से लापता, दो युवकों पर केस दर्ज
विकासनगर(आरएनएस)। सहसपुर थाना क्षेत्र की एक युवती घर से लापता हो गई। परिजनों ने दो युवकों पर उनकी बेटी को भगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती और अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि क्षेत्र के एक व्यक्ति ने तहरीर दी है। बताया कि उनकी बेटी बीती रात से घर से लापता है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। बताया कि उसे दो युवकों अंशल पुत्र अमीचंद ग्राम बालूवाला और शुभम पुत्र राजू निवासी ग्राम केदारवाला के साथ देखा गया है। उन्हें शक है कि दोनों युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लड़की की सकुशल बरामदगी और अरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।