02/04/2024
युवाओं ने जुगरान को किया सम्मानित

देहरादून(आरएनएस)। युवाओं के मुद्दे को प्रमुखता से उठाने के लिए उत्तराखंड आंदोलनकारी और भाजपा नेता रविंद्र जुगरान का सम्मान किया गया। युवाओं की ओर से मंगलवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि जुगरान ने पीसीएस मुख्य परीक्षा में नया पाठ्यक्रम लागू कराने, उत्तराखंड में महिलाओं के लिए 30% क्षैतिज आरक्षण पर कानून बनवाने, प्रवक्ता भर्ती से साक्षात्कार समाप्त कराने में सक्रिय भूमिका निभाई। वहीं, रविंद्र जुगरान ने महिला आरक्षण, पीसीएस मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम में बदलाव के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया। मौके पर शीशपाल सिंह रौतेला, यशपाल सिंह रावत, जीएस रावत, सुजान सिंह नेगी, देवेंद्र गोदियाल, राकेश रावत आदि मौजूद थे।