15/03/2025
युवाओं को भारतीय ज्ञान परंपरा के महत्व से अवगत कराना अत्यंत आवश्यक: महापौर

हरिद्वार(आरएनएस)। श्री भगवानदास संस्कृत महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा से युवाओं का उत्थान विषय पर केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित गोष्ठी में मेयर किरन जैसल कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा एक सागर है। इसमें सब प्रकार का ज्ञान समाहित है। आधुनिक परिप्रेक्ष्य में युवाओं को भारतीय ज्ञान परंपरा के महत्व से अवगत कराना अत्यंत आवश्यक है। किरन जैसल ने कहा कि युवाओं में लगातार नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है। उन्हें इससे बचाने के लिए अपनी भारतीय परंपरा के गौरव का ज्ञान करना आवश्यक है। डॉ. सर्वेश कुमार तिवारी ने कहा कि युवाओं को चरित्र की रक्षा अवश्य करनी चाहिए। चरित्र के बिना मनुष्य का कोई मूल्य नहीं है। वर्तमान में धन को महत्व दिया जाता है, जबकि समाज का मूल चरित्र है।