उत्तराखंड संस्कृत विवि में आदि गुरु शंकराचार्य शोधपीठ स्थापित
हरिद्वार(आरएनएस)। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में सोमवार को आदि जगद्गुरु शंकराचार्य के जन्मोत्सव पर श्री शंकराचार्य शोधपीठ की विधिवत रूप से स्थापना की गई। इस अवसर पर आदि गुरु शंकराचार्य की सांस्कृतिक यात्रा विषय पर राष्ट्रीय ऑनलाइन संगोष्ठी भी हुई। इसका शुभारंभ महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद महाराज, मुख्य वक्ता धर्मसंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश भट्ट, कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री और कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने किया। डॉ. भट्ट ने आदि जगद्गुरु शंकराचार्य के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि आदि शंकराचार्य अद्वैत वेदांत के प्रणेता, संस्कृत के विद्वान, उपनिषदों के व्याख्याता और सनातन धर्म के सुधारक थे। उन्होंने सनातन परंपरा को पूरे देश में फैलाने के लिए भारत के चार कोनों में चार मठों की स्थापना की। उनके विचारोपदेश आत्मा और परमात्मा की एकरूपता पर आधारित हैं।