युवक और युवती को डूबने से बचाया

ऋषिकेश। मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के तपोवन स्थित नीम बीच में नहाते समय युवती समेत दो लोग गंगा में डूबने लगे। उनकी चीख पुकार सुनकर जल पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों को पानी के तेज बहाव से सुरक्षित निकाल लिया।
मुनिकीरेती थाना निरीक्षक कमल मोहन भंडारी के मुताबिक सोमवार को दिल्ली से आठ लोगों का एक दल राफ्टिंग के लिए मुनिकीरेती पहुंचा था। राफ्टिंग के बाद वे तपोवन स्थित नीम बीच नामक स्थान पर नहाने के लिए गंगा में उतर गए। इस दौरान उनमें एक युवती और युवक पानी के तेज बहाव में बहने लगे। उनकी चीख पुकार सुनकर जल पुलिस के जवानों ने गंगा में छलांग लगायी और कड़ी मशक्कत के बाद रंजना (21) पुत्री संजय कुमार, पीयूष (19) पुत्र पन्ना निवासी साउथ दिल्ली, संगम बिहार, नई दिल्ली को सुरक्षित बचा लिया। रेस्क्यू टीम में कांस्टेबल गजपाल सिंह, रवि राणा, महेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।


Exit mobile version