युवक से मारपीट में चार लोगों पर केस

हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में एक युवक को घेरकर युवकों ने बुरी तरह पीट दिया। पीड़ित युवक की शिकायत पर कनखल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बैरागी कैंप स्थित घोड़ा पुलिस लाइन के पास रहने वाले शुभम शर्मा ने पुलिस को शिकायत दी कि 29 जुलाई की देर शाम अध्यात्मा योग मिशन आश्रम के पास मौजूद था। आरोप है कि इसी दौरान उधम सैनी निवासी बजरीवाला कमल बस्ती, वीशू चौहान उर्फ काली निवासी ग्राम पंजनहेड़ी, पप्पू निवासी कमल निवासी बस्ती बजरीवाला बैरागी कैंप और नितिन शर्मा निवासी जगजीतपुर अड्डे के पास अपने कुछ साथियों के साथ आ पहुंचे और उसे पीटना शुरू कर दिया। गाली गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी गई। हमले में उसके सिर पर गंभीर चोटें आई। राहगीरों के एकत्र होने पर आरोपी फरार हो गए। एसआई कमलकांत रतूड़ी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया है।


Exit mobile version