युवक पुरानी गंगनहर में कूदा, मौत

रुड़की।  कलियर में परिवार के साथ साबिर पाक की जियारत को आए एक युवक ने अचानक पुरानी गंगनहर में पुल से छलांग लगा दी। गंगनहर में पड़े पत्थरों पर गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक परिजन उसे बहार निकालते युवक ने दम तोड़ दिया। परिजन बिना पुलिस कार्रवाई के शव को लेकर चले गए।
हरियाणा कुरुक्षेत्र निवासी कुछ जायरीन मंगलवार देर रात पिरान कलियर में साबिर पाक की जियायरत को पहुंचे थे। बुधवार की सुबह वह मेला क्षेत्र में घूम रहे थे कि अचानक उनके साथ आए एक 30 वर्षीय युवक ने अचानक पुरानी गंगनहर में छलांग लगा दी। युवक सीधे पत्थरों के ऊपर जा गिरा। पत्थरों पर गिरने के कारण वह बुरी तरह घायल हो गया। युवक के परिजन और साथी युवक को उठाने के लिए गंगनहर की ओर दौड़े। लोगों की मदद से उसे बाहर निकाल कर लाए। लेकिन युवक ने दम तोड़ दिया। परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव अपने साथ लेकर चले गए।

शेयर करें..