25/02/2022
युवक पर लगाया पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप, केस दर्ज
रुड़की। भगवानपुर के रुहालकी दयालपुर निवासी युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एक व्यक्ति ने थाने पहुंचकर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर रुहालकी दयालपुर निवासी युवक के खिलाफ तहरीर दी। जिसमें उन्होंने युवक पर पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रोहित निवासी रुहालकी दयालपुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी गई है।